Uttarakhand के आठ लाख पेंशनर्स के खातों में अब तक नहीं पहुंची पेंशन, पीछे है यह वजह
Uttarakhand News प्रदेश के आठ लाख पेंशनर्स के खातों में समाज कल्याण विभाग की ओर से अब तक पेंशन नहीं जारी की गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्ग दिव्यांगों व विधवाओं को 1500 रुपये पेंशन मिलती है। जबकि किसानों को 1200 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
लाभार्थियों को अप्रैल माह की पेंशन अब तक नहीं मिली है। जबकि मई का आधा माह भी निकल गया है।प्रदेश के आठ लाख पेंशनर्स के खातों में समाज कल्याण विभाग की ओर से अब तक पेंशन नहीं जारी की गई है। इसके चलते बुजुर्ग, दिव्यांगों, विधवाओं, परित्यक्ता व किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अमूमन हर माह के पहले हफ्ते में ही पेंशनर्स को पेंशन मिल जाती थी। लेकिन इस बार बजट नहीं मिलने के चलते लाभार्थियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 शुरू हो चुका है, लेकिन शासन से लाभार्थियों के लिए बजट नहीं मिलने के चलते समाज कल्याण विभाग पेंशन जारी नहीं कर पा रहा है।
मई का आधा माह भी निकल गया
लाभार्थियों को अप्रैल माह की पेंशन अब तक नहीं मिली है। जबकि मई का आधा माह भी निकल गया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्ग, दिव्यांगों व विधवाओं को 1500 रुपये पेंशन मिलती है। जबकि किसानों को 1200 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।समाज कल्याण विभाग आईटी सेल के नोडल अधिकारी गोर्धन सिंह ने बताया कि शासन से बजट की मांग कर दी गई है, जल्द ही बजट मिलने वाला है। उसके बाद लाभार्थियों के खातों में पेंशन जारी कर दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें