देहरादून यूकेएसएससी सूत्रों के मुताबिक
वाहन चालक भर्ती का पेपर भी हुआ था लीक
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वाहन चालक और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ था। वाहन चालक परीक्षा में जहां विभिन्न विभागों में अधिकारियों के वाहन चला रहे ड्राइवर सफल हुए हैं, वहीं स्टेनोग्राफर में 162 में से 47 युवा यूएसनगर में जसपुर के रहने वाले हैं। इनमें से ज्यादातर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कस्बे से ही कोचिंग कर चुके हैं।
भर्ती परीक्षाओं पर सवाल उठने के बाद आयोग ने एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक और मुख्य आरक्षी (दूरसंचार) के लिए हुई परीक्षाओं
की जांच का काम रिटायर्ड आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता वाली समिति को सौंपी थी। सूत्रों के अनुसार जांच में वाहन चालक और में पेपर लीक होने की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार 170 पदों की वाहन चालक परीक्षा में कई
ऐसे आवेदक सफल हुए हैं, पहले से ही विभिन्न विभागों, निगमों और आयोगों में अधिकारियों को मिली प्राइवेट टैक्सी चला रहे हैं। इसी तरह 162 पदों के लिए आयोजित स्टैनोग्राफर परीक्षा में 47 युवा यूएसनगर में जसपुर के रहने वाले हैं। इसमें से ज्यादातर युवा यूपी के एक ही कस्बे ठाकुरद्वारा से कोचिंग ले चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इन परीक्षाओं को आयोग निरस्त करने का निर्णय ले सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें