देवप्रयाग में तीनधारा के पास हादसा, हाइड्रा क्रेन और स्कूटी की टक्कर, एक की मौत
तीनधारा के पास पहाड़ी में जाली का काम चल रहा था, इसी दौरान चालक ने अचानक ब्रेक लगा कर वाहन को रोक दिया। जिससे एक एक्टिवा टक्कर लग गई। इस दौरान एक की जान चली गई।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार को तीनधारा ध्रुव होटल के पास हादसा हो गया। हाइड्रा क्रेन और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश व्यासी से एक हाइड्रा क्रेन वाहन श्रीनगर की ओर आ रहा था। तीनधारा के पास पहाड़ी में जाली का काम चल रहा था, इसी दौरान चालक ने अचानक ब्रेक लगा कर वाहन को रोक दिया। जिससे पीछे से आ रही एक एक्टिवा वाहन से टकरा गई। जिसमें सवार चंद्रपाल सिंह(40) पुत्र गोविंद राम और नंदराम 45)पुत्र गोपाल राम निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर को गंभीर चोटें आ गई।
दोनों घायलों को तत्काल बागी हॉस्पिटल देवप्रयाग भेजा गया था। उन्होंने बताया कि चंद्रपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन चालक अशोक कुमार और क्लीनर अमित कुमार को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें