कांडीखाल के पास हादसा, कार खाई में गिरी, यूपी के चालक की मौके पर मौत
कैंपटी से करीब छह किलोमीटर दूर कांडीखाल के पास एक कार करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी मिली। वहीं, कार चालक का शव भी मिला।
कैंपटी-युमना पुल सड़क पर कांडीखाल के समीप एक कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से कार चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मसूरी भिजवाया।
कैंपटी थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:35 बजे कैंपटी थाने को सूचना मिली कि कैंपटी से करीब छह किलोमीटर दूर कांडीखाल के पास एक कार करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी है। सूचना पर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान सनी (35) निवासी कांधला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष रावत ने बताया पूछताछ में कार स्वामी पीयूष जैन ने बताया कि सनी कार चालक था। शनिवार रात को कार चालक सहित सभी छह लोग कैंपटी में एक होटल में रुके थे। चालक सनी खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे कार में सोने चला गया। बताया कि रात एक बजे तक कार होटल के बाहर ही खड़ी थी। सुबह सात बजे कार होटल के बाहर नहीं दिखाई दी। जिसके बाद चालक और कार की आसपास खोजबीन की गई,लेकिन कार कई दिखाई नहीं दी। साथ आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





