सोनप्रयाग में हादसा, पहाड़ी से गिरे पत्थर और मलबे में फंसे छह यात्री, अब तक 4 की मौत 2 घायल
केदारनाथ से लौट रहे पांच यात्री सोनप्रयाग में ऊर्जा निगम के पावर हाउस के समीप भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर व मलबे में फंस गए।
NDRF की सूचना के अनुसार सोनप्रयाग में भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने की जानकारी मिली
सोनप्रयाग/ *गौरीकुंड-सोनप्रयाग रोड* //सोनप्रयाग, जिला- रुद्रप्रयाग।*- शटल पार्किंग सोनप्रयाग,
4. *घटना का संक्षिप्त विवरण*.
पीसीआर सोनप्रयाग से एक टेलीफोन अनुरोध प्राप्त हुआ कि लगभग 6-7 तीर्थयात्रा बोल्डर के पास शटल पार्किंग के अंतर्गत आ गई है।
अब तक निकाले गए कुल शव….
1 पुरुष का शव और 02 जीवित पीड़ित
दिनांक 10/09/24 को
02 महिला शव एवं 01 पुरूष शव
अब तक कुल बरामद ..04 शव (02 पुरुष और 02 महिलाएं) और 2 जीवित पीड़ित
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें