लक्सर में हादसा…ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
प्रवेश अपनी ससुराल से बाइक पर लौट रहा था। जैसे ही वह रायसी गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी
रुड़की के लक्सर में शुक्रवार शाम सड़क हादसा हो गया। अपनी ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को रायसी में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। शव को लेकर रोड पर धरने पर बैठ गए और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उन्हें आर्थिक सहायता की बाबत शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव निवासी प्रवेश पुत्र बाबूराम(35) शुक्रवार रात आठ बजे अपनी ससुराल से बाइक पर लौट रहा था। जैसे ही वह रायसी गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क दुर्घटना देख राहगीर मौके पर आ गए और उन्होंने उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण मृतक के शव को लेकर आर्थिक सहायता दिऐ जाने की बाबत रोड पर धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर दिया धरना
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन ग्रामीण और परिजन जिम्मेदारी अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर लक्सर तहसीलदार गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि रायसी लक्सर मार्ग पर दिन भर अवैध खनन से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ते रहते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने तहसीलदार से आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। तहसीलदार ने परिजनों और ग्रामीणों को प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों को और ग्रामीणों ने शव पुलिस को सौंप दिया। तहसीलदार ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें