एबीवीपी का अधिवेशन: होगा शिक्षा और रोजगार पर मंथन; इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस सोमनाथ करेंगे उद्घाटन
साथ ही अधिवेशन से पहले भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर झारखंड के उलिहातु से भगवान बिरसा संदेश यात्रा व रानी अब्बक्का की 500वीं जयंती के अवसर पर कर्नाटक स्थित उनकी जन्मस्थली से कलश यात्रा अधिवेशन में पहुंचेगी।
पहली बार देवभूमि में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा, रोजगार, समाज, पर्यावरण, सेवा, खेल, तकनीकी समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन कर महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया जाएगा।
परेड ग्राउंड में बसाए गए भगवान बिरसा मुंडा नगर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले अधिवेशन का उद्घाटन इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस सोमनाथ बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। इस संबंध में मंगलवार को परेड ग्राउंड में पत्रकारों से बात करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया, अधिवेशन में देशभर से 1500 से अधिक प्रतिनिधि, जिनमें विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद, पूर्णकालिक कार्यकर्ता के साथ भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे।
इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों, सत्रों और प्रदर्शनी को स्थान दिया गया है। अधिवेशन के मुख्य सभागार का नाम उत्तराखंड के गौरव भारत के वीर सपूत भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर रखा गया है। साथ ही अधिवेशन से पहले भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर झारखंड के उलिहातु से भगवान बिरसा संदेश यात्रा व रानी अब्बक्का की 500वीं जयंती के अवसर पर कर्नाटक स्थित उनकी जन्मस्थली से कलश यात्रा अधिवेशन में पहुंचेगी। इसके अलावा गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें बलिदान दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित उनके बलिदान स्थल गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से पवित्र जल भी इस अधिवेशन में लाया जाएगा।
प्रदर्शनी होगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
अधिवेशन में महारानी अब्बक्का प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसमें परिषद के विचार वृक्ष, संगठन के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अभियान, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, संस्कृति पुनर्जागरण की विभूतियां और विशेष रूप से रानी अब्बक्का के साहस को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी के उद्घाटन में मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण होंगे।
आजाद को मिलेगा प्रो. यशवंतराव केलकर पुरस्कार
अधिवेशन के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें गोरखपुर के श्रीकृष्ण पांडेय आजाद को प्राे. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्राे. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार वर्ष 1991 से प्राध्यापक यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जा रहा है, जिन्हें एबीवीपी के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। स्माइल रोटी बैंक फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय आजाद ने गोरखपुर व आसपास के क्षेत्रों में दो हजार से अधिक निराश्रित मनोरोगियों की सेवा करते हुए उन्हें चिकित्सा, दवा और पुनर्वास सहायता प्रदान की है।
यह रहेगा कार्यक्रम
25 नवंबर
शीशगंज गुरुद्वारा दिल्ली से लाया गया पवित्र जल पहुंचेगा दून
श्री गुरु तेग बहादुर की प्रतिमा की स्थापना
27 नवंबर
राष्ट्रीय कार्यकारिणी (एनईसी) का उद्घाटन
प्रदर्शनी का उद्घाटन
विशेष
रानी अबक्का की जन्मस्थली से मिट्टी का कलश
भगवान बिरसा मुंडा संदेश यात्रा
प्रदर्शनी पर विस्तृत स्टोरी
28 नवंबर
उद्घाटन सत्र
29 नवंबर
शोभायात्रा
विशेष
शोभायात्रा के भव्य दृश्य
लघु भारत की झलक–पूर्वोत्तर, दक्षिण भारत, कश्मीर, गुजरात आदि से आए प्रतिनिधि
30 नवंबर
पुरस्कार समारोह

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





