सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने अगले वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। सभी प्राइवेट छात्र अब 18 अक्तूबर तक अपने परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं। परीक्षा के फॉर्म जमा कराने के संबंध में ऑफिशियल नोटिस सी.बी.एस.ई. की वैबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चैक कर सकते हैं
।सी.बी.एस.ई. के अनुसार, विभिन्न प्राइवेट छात्रों द्वारा आग्रह किए जाने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा फार्म जमा कराने बिना लेट फीस आखरी तारीख 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। लेट फीस के साथ 10वीं व 12वीं परीक्षा के फॉर्म जमा कराने की प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू होगी और 25 अक्तूबर तक चलेगी। बता दें कि प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करवाने की प्रक्रिया 12 सितम्बर को शुरू की गई थी। परीक्षा फॉर्म जमा करवाने वाले छात्रों की सूची (रिपीट रिजल्ट वालों छात्रों के साथ)/ कम्पार्टमैंट परीक्षा या फेल या 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स भी यदि रिपीट के तौर पर बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं तो तो परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं। वहीं एक या एक अधिक विषयों में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के इच्छुक छात्र भी परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं
।1 जनवरी से होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजैक्ट व इंटर्नल असैसमैंट
सी.बी.एस.ई. स्कूलों में 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजैक्ट व इंटर्नल असैसमैंट 1 जनवरी से शुरू होगी जबकि जिन इलाकों में अधिक सर्दी या बर्फबारी होती है, वाले स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल 14 नवम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होंगे। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को जानकारी जारी कर दी है। दरअसल जनवरी में शीतकालीन मौसम होने के कारण कई क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण यहां स्कूल बंद होते हैं। ऐसे में अन्य स्कूलों की अपेक्षा इन स्कूलों में जल्दी प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी। सी.बी.एस.ई. की ओर से इन स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूल 30-30 के समूह में यह परीक्षाएं कराएंगे। यदि छात्रों के किसी बैच की संख्या 30 से ज्यादा है तो प्रैक्टिकल परीक्षा एक दिन में 2 से 3 चरणों में आयोजित की जा सकती है। स्कूलों को कहा गया है कि वे परीक्षाओं के सही अंक ही अपलोड करें। एक बार अपलोड करने के बाद उन्हें बदला नहीं जा सकेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा देते हुए हर समूह के बच्चों का फोटोग्राफ भी बोर्ड को भेजना होगा। इसमें परीक्षक के साथ बच्चों का चेहरा दिखना भी जरूरी है।
10वीं में नहीं होगी बाहरी परीक्षक की नियुक्ति
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए किसी भी बाहरी परीक्षक की नियुक्ति नहीं की जाएगी। 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए कोई प्रैक्टिकल उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी, सभी व्यवस्थाएं स्कूल ही करेंगे। वहीं 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षा व प्रोजैक्ट के मूल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त होंगे। इसके साथ ही आंतरिक परीक्षक भी रहेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें