युवक को खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया हंगामा
पलवल गांव से आया खनन से भरा ट्रैक्टर जब प्रेमनगर के लक्ष्मीपुर पहुंचा तो युवक को कुचलता हुआ चला गया।
देहरादून में लक्ष्मीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। एक युवक को खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने हंगामा कर दिया। का मामला।
विदेश में नौकरी करने वाले 24 वर्षीय शुभम गैरोला छुट्टी पर घर लौटा था। आज दोपहर करीब 12 बजे महेंद्र चौक के पास बगैर नंबर की एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने शुभम की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रॉली चालक मौके से करीब एक किलोमीटर तक भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर पकड़ा गया, लेबर ड्राइवर भाग गए।
लोगों का गुस्सा फूटा, सड़क पर रखा शव
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है। ट्रॉली चालक की लापरवाही और पुलिस-प्रशासन की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक शुभम का शव सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन अवैध वाहनों पर लगाम नहीं लगा पाता, जिसकी कीमत मासूम जिंदगियों को चुकानी पड़ती है। लोगों ने पिछले साल हुई ऐसी ही एक घटना का भी जिक्र किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





