*महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील दून पुलिस*
*सुरकंडा देवी के दुर्गम पैदल मार्ग पर घायल हुई महिला को देहरादून पुलिस लाइन के प्रशिक्षक/प्रशिक्षणरत जवानो ने कंधे में उठाकर नीचे उतारा, महिला को प्राथमिक उपचार देकर पहुंचाया गन्तव्य तक*
*घायल महिला और उसके परिजनों ने की पुलिस कार्य की प्रसंशा*
आर०टी०सी० पुलिस लाईन, देहरादून में हेड कास्टेबल पुलिस दूरसंचार का 09 माह का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ के रिपीटर स्टेशन सुरकण्डा देवी जनपद टिहरी गढवाल के भ्रमण के दौरान दिनॉकगया 17-03-2024 को वापसी के समय बडोवाला देहरादून निवासी एक महिला पर्यटक मंदिर पैदल मार्ग फिसलकर गिरने के कारण चोटिल हो गई एंव महिला का पैर फैक्चर हो गया।
मदिर मार्ग दुर्गम होने के कारण चोटिल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन मौजूद नही था। महिला को आर०टी०सी० देहरादून के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओं द्वारा कंधो पर उठाकर सडक मार्ग तक पहुंचाया गया तथा एक निजी वाहन द्वारा गन्तव्य तक पहुंचाया गया। उक्त कार्य के लिए घायल महिला के परिजन, स्थानीय निवासियो एव पर्यटको द्वारा पुलिस के उक्त मानवीय कार्य की प्रशसा की गई और आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें