हिसार एक्सप्रेस से राजस्थान जा रही महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
हरिद्वार से जैसे ही ट्रेन निकली, कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। रुड़की रेलवे स्टेशन आते ही महिला को तत्काल जीआरपी ने 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया।
जहां महिला ने दम तोड़ दिया।हिसार एक्सप्रेस में एक महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रुड़की रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री को उतारा गया। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दियारुड़की रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि शाम के समय उन्हें सूचना मिली थी कि हिसार एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14718 के बी 1 डिब्बे में सीट नंबर चार पर सवार कमला देवी की तबीयत बिगड़ गई है।
इस पर उन्होंने तत्काल जीआरपी रुड़की को सूचना दी, साथ ही 108 एंबुलेंस को स्टेशन पर बुला लिया। हरिद्वार से जैसे ही ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंची, तो महिला को तत्काल जीआरपी ने 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया।जीआरपी प्रभारी प्रीति कर्णवाल ने बताया कि महिला अपने पति के साथ राजस्थान में बेटे के पास जा रही थी। सिविल अस्पताल रुड़की के इमरजेंसी ऑफिसर डॉ. दीपक पांडे ने बताया कि महिला को जब तक अस्पताल लाया गया। उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। महिला के परिजन शव को अपने साथ राजस्थान ले गए हैं। आशंका है कि महिला की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें