रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक और चारकोल मिक्सर की भिड़ंत हुई, SDRF ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।*
*सूचना के अनुसार,* आज, 01 फरवरी 2024 को, जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने SDRF टीम को सूचित किया कि एक ट्रक और चारकोल मिक्सर पेट्रोल पंप के पास टकरा गए हैं, जिसमें ट्रक के चालक फंसे हैं।
*त्वरित कार्यवाही करते हुए ,* इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कटिंग इक्विपमेंट की मदद से ट्रक के क्षतिग्रस्त भाग को काटा और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
*घायल का विवरण,* संजीव कुमार, पुत्र श्री राजेंद्र सिंह , दिल्ली निवासी, आयु 30 वर्ष है, होने के बाद उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें