देवदूत बना पेड़: खाई में गिरने से बाल-बाल बची कार, ऐसे बची बुजुर्ग और दो मासूमों की जान
वाहन चालक ने कार को भूतनाथ मंदिर गेट के समीप सड़क किनारे ढलान पर खड़ा कर दिया। चालक वाहन से निकलकर आगे घूमने ही निकला था कि अचानक वाहन ढलान से नीचे उतरकर खाई के ओर चला गया। उस वक्त कार में एक बुजुर्ग महिला और दो मासूम बैठे थे।
थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। भूतनाथ मंदिर गेट के पास सड़क किनारे खड़ा एक वाहन अचानक ढलान की ओर लुढ़कने लगा। वाहन में एक बुजुर्ग और दो मासूम बच्चे सवार थे। अनियंत्रित वाहन तेजी से खाई की ओर बढ़ा, लेकिन तभी किस्मत ने साथ दिया। एक पेड़ से टकराकर वाहन रुक गया, जिससे उसमें सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे उत्तर प्रदेश का एक वाहन दिल्ली के पर्यटकों को लेकर भूतनाथ मंदिर स्वर्गाश्रम पहुंचा। पर्यटक वाहन से उतरकर भूतनाथ मंदिर में दर्शन के लिए निकल गए।
इस दौरान वाहन में एक बुजुर्ग महिला और दो मासूम जिनकी उम्र छह और आठ साल के करीब थी, वाहन में ही बैठे रहे। वाहन चालक ने अपने वाहन को भूतनाथ मंदिर गेट के समीप सड़क किनारे ढलान पर खड़ा कर दिया। चालक वाहन से निकलकर आगे घूमने ही निकला था कि अचानक वाहन ढलान से नीचे उतरकर खाई के ओर चला गया।
वाहन खाई में गिरने से पहले एक पेड़ से टकरा गया और रुक गया। जैसे ही परिजनों की इसकी जानकारी मिली वाहन की ओर भागे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन के अंदर बैठे बुजुर्ग और दो मासूमों को बाहर निकाला। इस घटना से मासूम और बुजुर्ग डर गए थे।
पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि एक मासूम ने अचानक वाहन के गियर से छेड़छाड़ कर दिया, जिससे वाहन आगे की ओर बढ़ गया। मौके पर पहुंची थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को बाहर निकाला।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





