टनकपुर में मामूली विवाद में एक टैक्सी ड्राइवर की चाकू से गोद कर की गई निर्मम हत्या,हत्या में शामिल तीन संधिग्धो की तलाश में जुटा पुलिस महकमा
चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम मामूली विवाद पर एक टैक्सी ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।उक्त वारदात परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने नई बस्ती में देर शाम हुई जब नई बस्ती निवासी नरेंद्र मिश्रा पर दिन में हुए विवाद के उपरांत तीन लोगो ने चाकुओं से गोद कर गंभीर घायल कर दिया।वही गंभीर घायल को आनन फानन में उपजिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाए जाने पर डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।टनकपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले मोर्चरी में रखवा दिया है।वही उक्त हत्या मामले में तीन संदिग्ध लोगो की तलाश में पुलिस टीमें जुट चुकी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार टनकपुर में गुरूवार की देर शाम नई बस्ती इलाके नरेंद्र मिश्रा उम्र 41 वर्ष की सरेआम चाकुओं से गोद कर की गई हत्या से सनसनी फैल गई।उक्त मामले में आपसी विवाद हत्या का कारण बन गया, परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति को तीन लोगों द्वारा चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्याभियुक्त मौके से फरार हों गये ।
आनन फ़ानन में नई बस्ती निवासी व्यक्ति को अस्पताल लें जाया गया। जहाँ डाक्टरो नें परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है, वहीं हत्या के मामले में संदिग्ध अभियुक्तो की तलाश की जा रहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम ग्राम पंचायत बिचई निवासी हरीश भट्ट और नई बस्ती वार्ड नं 05 निवासी नरेन्द्र मिश्रा का पीलीभीत चुंगी में किसी बात को लेकर विवाद हों गया। स्थानीय लोगों नें दोनों को समझा बुझा कर घर भेज दिया। लेकिन उसके कुछ देर बाद हरीश भट्ट निवासी ग्राम पंचायत बिचई अपने दो साथियों के साथ परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने पहुंचा और फिर विवाद हों गया। विवाद के दौरान ही नरेन्द्र पर चाकू से हमला कर दिया गया और उसके बाद वो फरार हों गये । घायल अवस्था में उसे अस्पताल लें जाया गया, जहाँ डाक्टरो नें 41 वर्षीय नरेन्द्र मिश्रा पुत्र श्री व्यास मिश्रा निवासी नई बस्ती वार्ड नं 05 टनकपुर जिला चम्पावत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया।
वहीं पुलिस द्वारा फरार हत्याभियुक्त गणों की तलाश की जा रहीं है। नरेंद्र मिश्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री बतायी जा रहीं है। पुलिस द्वारा इस हत्याकाण्ड में तीन लोगों को संदिग्ध बताया जा रहा है। इस मामले में परिजनों नें हत्याभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस नें हत्या के मामले में संदिग्ध हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेन्द्र कुमार की तलाश शुरू कर दी है। सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा के अनुसार तहरीर में नामजद हत्यारोपियो की तलाश हेतु पुलिस टीम जुट चुकी है।फिलहाल मृतक के घर उक्त घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।
।।।।।।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें