बाजपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने परिवार पर किया हमला, अधेड़ की मौत, महिला समेत चार घायल
गांव के केशव शरण मकान का मरम्मत कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने केशव शरण पर हमला कर दिया। बचाने पहुंचे परिवार के अन्य लोगों पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
उत्तराखंड में बाजपुर के गांव चकरपुर में मकान के मरम्मत कार्य के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने एक परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी सहित चार लोगों का इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई।
सोमवार दोपहर पौने गांव चकरपुर निवासी केशव शरण(51) अपने परिजनों के साथ मकान का मरम्मत कार्य कर रहे थे। अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने केशव शरण पर हमला कर दिया। बचाने पहुंचे परिवार के अन्य लोगों पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
परिवार के लोगों को भगाने का मौका तक नहीं मिला। हमला होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग लगाकर धुंआ और अन्य तरीके से मधुमक्खियों को बमुश्किल भगाने की कोशिश की। मधुमक्खियों के हमले से केशव शरण गंभीर रूप से घायल हो गए
आनन फानन में उन्हें गांव स्थित एक क्लीनिक में ले जाया गया। जहां डाक्टर ने सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा। जिस पर ग्रामीण उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने केशव शरण को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक की पत्नी ज्योति, उसका बेटा हर्षित, विवेक और छोटी बेटी मन्नू को इलाज चल रहा है। यह सब खतरे में बाहर बताए गए है।
केशव शरण की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बताते है कि मरम्मत कार्य में परिवार के लोग लगे थे। कि अचानक ही मर्धुिक्ख्यों का झुंड ने आकर हमला कर दिया। परिवार के लोगों को भगाने का मौका तक नहीं मिला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें