ट्यूशन जा रही छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने रौंदा, जान गई; चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी तनुजा
स्कूटी से ट्यूशन जा रही छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
लालकुआं में स्कूटी से ट्यूशन जा रही छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बिंदुखता के खुरियाखत्ता 12 नंबर निवासी महेश कार्की की बेटी तनुजा कार्की (20) बुधवार सुबह करीब 11 बजे स्कूटी से काररोड स्थित कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण के लिए जा रही थी। जैसे ही तनुजा अंबेडकर भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इससे तनुजा का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर का एक टायर उस पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आननफानन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। चौकी प्रभारी ने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तनुजा चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता सेंचुरी पेपर मिल में श्रमिक हैं। भाई सैन्यकर्मी है और दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि बीएससी उत्तीर्ण करने के बाद तनुजा एमएसी करने की तैयारी कर रही थी। घटना के बाद से मां जानकी देवी और पिता महेश कार्की बेसुध हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें