पहाड़ी से पत्थर गिरने से चपेट में आया व्यक्ति, गदेरे में गिरकर तेज बहाव में बहा, मौत
पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। गदेरे में गिरकर वह तेज बहाव में बह गया। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है।
गोपेश्वर डुमक गांव के एक ग्रामीण की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। रणजीत सिंह सनवाल (45) पुत्र स्व. श्याम सिंह सोमवार अपराह्न अपनी मां राजमती देवी और भाई आनंद सिंह सनवाल के साथ ज्योतिर्मठ बाजार से घर लौट रहे थे। कलगोठ मार्ग से डुमक जाते समय पांग गदेरे के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरा और रणजीत सिंह के सिर पर लग गया।
हादसे में वे गदेरे में जा गिरे और तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने देर रात तक ढूंढखोज की। आखिर में रणजीत सिंह का शव बरामद कर लिया गया। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्राम प्रधान यमुना देवी, राजेंद्र सिंह और गोविंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
