*जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र अंतर्गत ज्वारपानी में गिरे व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया।*
*18 घंटे पैदल चलकर SDRF द्वारा किया गया साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन*
दिनांक 10 जनवरी 2025 की शाम को, एसडीआरएफ को थाना कपकोट से सूचना प्राप्त हुई कि जवारपानी के पास एक व्यक्ति 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता थी।
*रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत*
एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। टीम ने ग्राम खाती से 18 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा पूरी कर घटनास्थल तक पहुंच बनाई।
*खाई में गिरे व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास*
ज्वारपानी नामक स्थान पर 80 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति तक पहुंचने के लिए जिला पुलिस और स्थानीय नागरिकों के साथ रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। विषम परिस्थितियों और घनघोर अंधेरे के बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत कर घायल व्यक्ति को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।
*घायल व्यक्ति को सहायता*
टीम ने घायल व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम से प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद, 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर रोड हेड तक पहुंचाया गया और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
एसडीआरएफ की तत्परता और साहसिक प्रयासों से यह रेस्क्यू सफल हुआ।
*रेस्क्यू किए गए व्यक्ति का विवरण*
नाम: विजय सिंह दानू
पिता का नाम: श्री खुशाल सिंह
उम्र: 24 वर्ष
पता: ग्राम खाती, कपकोट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें