आज दिनांक 24.09.2024 को प्रातः 10:20 बजे सूचना प्राप्त हुई की IMF का एक विदेशी (ऑस्ट्रेलियन) पर्वतारोही दल सतोपंत पीक पर आरोहण के लिए गया था उक्त दल के एक सदस्य का स्वास्थ्य नन्दन वन (4467 Mtr) में हाइपोथर्मिया होने से अचानक खराब हो जाने के कारण उक्त दल के लीडर द्वारा सैटेलाइट फोन के माध्यम से IMF नई दिल्ली को अवगत कराया गया,
IMF नई दिल्ली द्वारा, जिलाधिकारी महोदय डॉo मेहरबान सिंह बिष्ट को उक्त व्यक्ति के हैली रेस्क्यू हेतु अनुरोध किया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा आपदा प्रबंधन को तत्काल यूकाडा एवम वायु सेना से समन्वय कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए गए।
आपदा प्रबंधन द्वारा एयरफोर्स, आर्मी से समन्वय किया गया तथा प्रातः 11:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा अपने गंतव्य से घटना स्थल नंदनवन हेतु उड़ान भरी तथा समय 12:40 पर उक्त घायल सदस्य को हर्षिल आर्मी हेलीपैड लाया गया जिसे 108 एम्बुलेंस के मध्यम से पीएचसी हर्षिल में भर्ती किया गया है, वर्तमान मैं उक्त सदस्य का स्वास्थ्य में सुधार है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
