नीति घाटी के मेहरगांव में चार आवासीय मकानों में लगी भीषण आग, जलकर राख हुए आशियाने
चार आवासीय मकानों में अचानक आग लग गई। इस दौरान सभी मकान स्वाह हो गए।
चमोली जनपद में नीती घाटी के मेहरगांव कैलाशपुर में चार आवासीय मकानों में अचानक आग लग गई। इस दौरान सभी मकान स्वाह हो गए।
इन दिनों इन गांवों के ग्रामीण अपने शीतकालीन प्रवास स्थलों पर जनपद के निचले क्षेत्रों में हैं, जबकि कुछ लोग गांव में ही हैं। मकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर मलारी में स्थित चौकी से आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंचे। मगर आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका
ज्योतिर्मठ के एसडीएम चंद्र शेखर वशिष्ठ ने बताया कि मकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आजकल लोगों ने अपने मकानों को छोड़ा हुआ है। गांव में भालू ने कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया है। इसी को देखने कुछ लोग गांव में गए थे। आईटीबीपी को मौके पर भेजा गया है। आग बुझने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





