बैरागी कैंप क्षेत्र में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटें और धुएं का गुबार देख मची अफरा तफरी
बैरागी कैंप में बने गोदाम में बड़ी मात्रा में टेंट और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
बैरागी कैंप क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक टेंट के एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
बैरागी कैंप में बने गोदाम में बड़ी मात्रा में टेंट और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
एहतियातन आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





