पानी लेने शक्तिनहर में उतरा था लखीमपुर खीरी का श्रमिक, पैर फिसलने से तेज धारा में बहकर हुआ लापता
युवक अपने तीन भाईयों, पत्नी और तीन वर्ष के बच्चे के साथ घूमने के लिए ई रिक्शा से कुल्हाल स्थित भूरेशाह की मजार पर आया था। इस दौरान बच्चे ने ई रिक्शा में शौच कर दिया। वह वाहन को धोने के लिए पानी लेने नहर में उतरा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।
कोतवाली क्षेत्र के मटक माजरी के पास बुधवार को पैर फिसलने से उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकरण नाथ की गुप्ता कॉलेनी निवासी मोहम्मद आरिफ (24) शक्तिनहर में गिर गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लगा। युवक के तीन वर्ष के बेटे ने ई रिक्शा पर शौच कर दिया था, वह वाहन को धोने के लिए पानी लेने के लिए नहर में उतरा था। मृतक हाल में सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा रामपुर में रह रहा था।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने बताया शाम को एक युवक के शक्तिनहर में गिरने की सूचना मिली थी। युवक के परिजनों ने बताया वह अपने तीन भाईयों, पत्नी और तीन वर्ष के बच्चे के साथ घूमने के लिए ई रिक्शा से कुल्हाल स्थित भूरेशाह की मजार पर आया था। शाम को सभी लोग वापस लौट रहे थे। मटक माजरी के पास बच्चे ने ई रिक्शा पर शौच कर दिया। वह वाहन को धोने के लिए पानी लेने नहर में उतरा था। नहर का जलस्तर कुछ कम था और किनारे कवक भी जमी थी।
अचानक पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। तलाशी अभियान के दौरान उसका सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान बीच में रोकना पड़ा। बृहस्पतिवार को फिर से अभियान चलाया जाएगा। मृतक मजदूरी का कार्य करता है।
छोटा भाई बचाने के लिए न कूदता तो बचाया जा सकता था आरिफ
मृतक के छोटे भाई मोहम्मद आदिल ने जैसे ही बड़े भाई को डूबते देखा वह उसे बचाने के लिए शक्तिनहर में कूद गया। इस बीच वह स्वयं भी डूबने लगा। मौके पर मौजूद एक स्थानीय तैराक ने दोनों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई। वह आदिल तक पहुंच गया और उसे बचाने में भी कामयाब रहा, लेकिन इस बीच आरिफ नहर की धारा में बहकर लापता हो गया। पुलिस का कहना है अगर आदिल नहर में न कूदता तो तैराक आरिफ को बचा सकता था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





