एक पहाड़ी उड़ान म्यूजिक ग्रुप ने गंगोत्री–यमुनोत्री धाम पार्किंग एरिया में यात्रियों के लिए भजन एवं पारंपरिक पहाड़ी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।भक्ति और लोकसंगीत से सराबोर इन सुरों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार यात्रियों की सुविधा एवं धार्मिक माहौल को समृद्ध बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों को देवभूमि की संस्कृति से परिचित कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
समूह के कलाकारों ने भी यात्रियों को लोकधुनों और भजनों से जोड़कर इस पावन यात्रा को और विशेष बना दिया। यह सांस्कृतिक पहल यात्रियों को देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और भक्ति रस से जोड़ने का प्रयास है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
