मां से पानी की टंकी में गिरी बच्ची, हुई मौत, झाड़-फूंक के लिए ले गई थी बेटी को
पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर से बच्ची की डूबने से मौत की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों से जानकारी ली
धर्मावाला में झाड़-फूंक के चक्कर में एक मां से सात माह की बच्ची पानी की टंकी में गिर गई। इससे मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर पर महिला पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया, न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर से बच्ची की डूबने से मौत की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों से जानकारी ली। सख्ती से परिजनों से पूछताछ कि तो पता चला कि बच्ची मां के हाथों टंकी में गिरी थी। तहरीर में पिता मुतंजीर ने बताया कि वह सुबह साढ़े सात बजे उठे तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। ढूंढने पर वह घर की छत पर पानी की टंकी में गिरी मिली। बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र ले गए, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मां ने किसी को भी नहीं दी घटना की जानकारी
बच्ची लंबे समय से बीमार थी और पांच दिन से बहुत रो रही थी। रोने से उसका शरीर नीला पड़ जाता था। मुंतजीर ने बताया कि उनकी पत्नी साबिया बच्ची को झाड़-फूंक वालों के यहां ले गई थी। वह बच्ची को टंकी के पास झाड़-फूंक के लिए ही लेकर गई थी। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना के बाद साबिया ने घर में किसी को भी कुछ नहीं बताया। महिला छत से नीचे आई और अपने काम में लग गई।
झाड़ फूंक के दौरान मां के हाथ से बच्ची के पानी की टंकी में गिरने की बात सामने आई है। पुलिस ने पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
– रेणू लोहानी, एसपी देहात
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
