श्रीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा धोकेबाज युवक
लोगो को आई फोन व सोने से सामान विदेश से भेजने
के नाम पर करता था ठगी…
पढ़े कैसे आया पुलिस के चंगुल में
दिनांक 03.09.2024 को वादिनी श्रीमती सुलोचना देवी पत्नी श्री कुंवर सिंह, निवासी- निकट बेस हॉस्पिटल श्रीकोट श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनको व्हाट्स अप कॉल करके बोला कि वो लन्दन से है औऱ उनको लंदन से आई फ़ोन, सोने व चांदी के जेवरात व महंगे कपड़े पार्सल के माध्यम से भेजेगा, पार्सल रिसीविंग की कीमत उन्हें दिए गए खातों में बैंक में जाकर, गूगल पे व अन्य माध्यम से माध्यम से वादिनी को लगभग ₹5 लाख धनराशि डालवाकर ऑनलाइन साइबर का शिकार बनाया|
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर पर मु0अ0सं0 61/2024, धारा-318(4) बी.एन.एस.बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री मुकेश गैरोला चौकी प्रभारी श्रीकोट के सुपुर्द हुई|
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह* द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों को क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती जया बलूनी के निर्देशन, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी श्री अनुज कुमार, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक OPS श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक, श्रीमान SSI महोदय व प्रभारी चौकी श्रीकोट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी की गई तो प्रकाश में आया कि ये गैंग दिल्ली और बिहार से संचालित हो रही है। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त गौरव मल्होत्रा पुत्र अजय मल्होत्रा को दिनांक 06.11.2024 को नई दिल्ली के सागरपुर कैलाशपुरी से गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मामले में अग्रिम विवेचना प्रगति पर है|
*अपराध करने का तरीकाः-*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग उत्तराखण्ड व देश के अन्य राज्यों के लोगों के नम्बरों पर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बताते हैं कि वे विदेश में रहते हैं औऱ उनको विदेशी फ़ोन, कपड़े व अन्य कीमती सामान पार्सल के माध्यम से भेजते हैं, जिनकी कीमत केवल पार्सल पहुंचाने की बहुत कम फीस लेकर कीमती सामान देने का लालच देते हैं। जिसमें लोग लालच में आ जाते हैं| बाद में हम लोगों को तरह तरह का लालच देकर लोगों का माइण्ड बातों ही बातों में वाश करते हुये उनसे लाखों रुपये गूगल पे, फोन पे व दिए गए बैंक खातों में बैंक में जाकर जमा कराने के लिए कन्वेन्स करते हैं|
*अभियुक्त का नाम पताः-*
गौरव मल्होत्रा पुत्र अजय मल्होत्रा (उम्र-30 वर्ष) पुत्र सपत, निवासी RZ 81/87, गली नंबर-2, ईस्ट सागरपुर|
(M.N 9560202179)
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0- 61/2024, धारा-318(4) भारतीय न्याय संहिता-2023
*पुलिस टीमः-*
1. उपनिरीक्षक श्री मुकेश गैरोला – प्रभारी चौकी श्रीकोट, श्रीनगर
2. CONST 90 CP चरण सिंह – श्रीकोट, कोतवाली श्रीनगर
2. Head Const 29 CP श्री नरेंद्र सिंह -साईबर सैल कोटद्वार
3. Const हरीश कुमार -CIU कोटद्वार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें