महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ध्वस्त स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यबस्था के विरोध में तहसील चौक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
पुतला दहन करते हुए श्री लाल चंद शर्मा ने कहा की राज्य की भाजपा सरकार के राज में प्रदेश की स्वास्थ्य एवं शिक्षा खस्ताहाल हो चुकी हैं वहीं शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों की कमी के कारण बदहाल हो चुकी है। राज्य के सरकारी चिकित्सालयों में आम आदमी को उपचार नहीं मिल पा रहा है तथा शिक्षकों की कमी के कारण राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को मजबूर होकर महंगे निजी चिकित्सलयों की शरण लेनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस पार्टी पहले से ही आरोप लगाती आई है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवायें चौपट हो चुकी हैं। राज्य के चिकित्सालयों में न तो चिकित्सक हैं और न ही चिकित्सा कर्मी व दवाई ऐसे में आम जनता का क्या होगा?
पूर्व विधायक श्री राज कुमार ने प्रदेश की बिगडती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सरकार को आढे हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर बडे-बडे दावे करने वाली भाजपा सरकार के मुखिया को अपना उपचार कराने दिल्ली जाना पड था। राज्य के बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर तंज कसते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स में मशीनों की खरीद एवं नियुक्तियों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। विश्व स्तरीय चिकित्सा का दावा करने वाले ऋषिकेश एम्स में मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है।
यही हाल राज्य की शिक्षा व्यवस्था का भी है। राज्य के विद्यालयों में शिक्षकों का भारी टोटा बना हुआ है सरकारी अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं उन पर विभागीय मंत्री का कोई नियंत्रण नहीं है। अपनी सरकार की कमजोरियों के कारण राज्य के महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव तक कराने में राज्य का शिक्षा मंत्रालय असमर्थ है।
श्री लाल चंद शर्मा ने कहा कि राज्य में पूरी तरह से ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते तथा खस्ताहाल, चिकित्सालयों में डॉक्टरों की कमी की वजह से मात्र शक्ति को सड़कों पर तथा शौचालयों में प्रसव करने को मजबूर होना पड़ा रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है। राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मोड पर दे रही है जिससे उसका निकम्मापन उजागर हो गया है।
इस दौरान पार्षद संगीत गुप्ता, पार्षद मीना बिष्ट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, महेंद्र रावत, अमित भंडारी, अनूप कपूर, दानिश, शिव कुमार, सुरेश पारचा, राजेश पंवार, सुनील बांगा, निखिल कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, जाकिर खान फुरकान अली अजीत सिंह आमिर खान छोटू भाई राहुल कुमार राजेंद्र सिंह नेगी चमन लाल नौशाद अली प्रेम सिंह साजिद अली फहीम अहमद रजत कुमार नाईम अहमद, आशु रतूड़ी, राहुल सोनकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें