माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने आज शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी से उनके यमुना कालोनी आवास पर मुलाकात की। मुलाकात में अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, महामंत्री दौलत जगूड़ी, मौजूद थे। अध्यक्ष भट्ट ने शिक्षा मंत्री से उनकी मांगों पर जल्द शासनादेश जारी करने की मांग की।
जिस पर शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि जल्द शासन स्तर पर बैठक कर अतिथि शिक्षकों की प्रमुख मांगो सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा नवम्बर के द्वितीय सफ्ताह में बैठक आयोजित की जाएगी
जिसमें अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल को भी बैठक में बुलाया जाएगा। संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा अतिथि शिक्षक 9 साल से अल्प वेतन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वेतन वृद्धि, भविष्य सुरक्षित करने सहित अन्य मांगों पर शिक्षा मंत्री जी ने कई बार आश्वासन दिया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें