पिथौरागढ़ जिले में शनिवार की रात बेरीनाग से गंगोलीहाट की ओर आ रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया,
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश अभी की जा रही है।
आपको बता दें कि शनिवार रात एक कैंटर संख्या यूके 04 सीए 9348 बेरीनाग से गंगोलीहाट की ओर जा रहा था। अनियंत्रित होकर नौतस घाटी के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग, गंगोलीहाट पुलिस व
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने देर रात तक राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 26 वर्षीय रमेश पालीवाल पाली गुणादित्य, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा व दीपक कुमार निवासी पल्यूड़ा थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र 28 वर्ष है। दो
नों के शवों को मोर्चरी बेरीनाग में रखा गया है।
गंगोलीहाट के थाना प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कैंटर में सवार संभावित एक अन्य व्यक्ति की देर रात तक तलाश की गई उसका कुछ पता नहीं चला। आज फिर से तीसरे व्यक्ति की खोजबीन के लिए अभियान चलाया जा रहा है
तीसरे व्यक्ति के होने की संभावना इस बात से लगाईं जा रही है कि दुर्घटना से कुछ देर पहले चालक ने रास्ते में रहने वाले किसी रिश्तेदार को तीन लोगों के लिए खाना बनाने के लिए कहा था।वहीं दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
