आपातकालीन अवधि (दिनांक 25.06.1975 से दिनांक 21.03.1977 तक) में मीसा / डी०आई०आर० में कारागार में निरूद्ध प्रदेश के लोकतन्त्र सेनानियों की विधवा पत्नी अथवा विधुर पति को “लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन” दिये जाने के संबंध में ।
कृपया उपर्युक्त विषयक अवगत कराया जाना है कि आपातकालीन अवधि (दिनांक 25.06.1975 से दिनांक – 21.03.1977 तक) में गीसा / डी०आई०आर० में कारागार में निरुद्ध प्रदेश के लोकतन्त्र सेनानियों को
शासनादेश संख्या – 49/XX (5)/18-01(DF)/2016 दिनांक 17.01.2018 रूपये 16,000/- प्रतिमाह तथा तदोपरान्त शासनादेश संख्या-580/XX (8)/22-01 (D. F)/2017 दिनांक 14.10.2022 के माध्यम से रुपये 20,000/- प्रतिमाह “लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन अनुमन्य की गयी है।
2- उक्त संदर्भित शासनादेश के क्रम में सम्यक् विचारोपरान्त श्री राज्यपाल महोदय आपातकालीन अवधि (दिनांक 25.06.1975 से दिनांक 21.03.1977 तक) में मीसा / डी०आई०आर० में कारागार में निरूद्ध प्रदेश के लोकतन्त्र सेनानियों की विधवा पत्नी अथवा विधुर पति को भी उपरोक्त प्रस्तर-1 के अनुसार “लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन दिये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें