https://youtube.com/live/zBvr3Gm1Y8Q?feature=share
भराड़ीसैंण
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का सदन के माध्यम से आभार प्रकट किया,
वित्त मंत्री को भी बजट पेश के लिए बधाई दी,
सबका साथ सबका विकास थीम पर बजट पेश हुए है,
राज्य को जी20 की बैठकों का प्रतिनिधित्व मिला है,
पीएम मोदी के सहयोग से इन बैठकों की मेजबानी मिली,
उत्तराखंड को इन बैठकों के माध्यम से नई पहचान मिलेगी,
उत्तराखंड राज्य का पीएम मोदी के मन मे विशेष स्थान है,
यूक्रेन में फंसे राज्य वासियों को भी सफलता पूर्वक राज्य में सकुशल लाया गया,
देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने का काम किया गया,
इस कानून में संपति जब्त करना और उम्र कैद देने जैसी सजाए शामिल है,
भर्ती परीक्षाओ का कलेंडर जारी हुआ, कानून आने के बाद एक भी भर्ती परीक्षा में नकल नही हुई,
सीएम ने शायर पढ़ कर विपक्ष पर निशाना साधा,
जिन तूफानों में लोगो के आशियाने उड़ जाते है,
हम उन तूफानों में दिए जलाने का कर जाते है,
बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के बाद लगे मुकदमो पर सीएम का सदन में बड़ा बयान,
भर्ती परीक्षाएं देने वाले सभी युवाओं पर से हटाए जाएंगे मुकदमे,
किसी भी युवा के भविष्य से नही होगा खिलवाड़,
जिन बेरोजगार युवाओं ने भर्ती परीक्षाओ के लिए किया है अप्लाई उनके ऊपर से हटाए जाएंगे सभी मुकदमे,
धर्मांतरण कानून पर बोले सीएम,
देवभूमि में धर्मांतरण पर सबसे सख्त कानून लाने का किया गया काम,
देवभूमि में जबरन धर्मांतरण है बड़ा अपराध,
इसलिए इस अपराध को रोकने जे लिए लाए सशक्त धर्मांतरण क़ानून
सीएम धामी ने विपक्ष ने किया आग्रह,
नकल विरोधी कानून का विरोध करने के चलते युवाओं को न उतारे सड़को पर,
युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार लायी नकल विरोधी कानून,
46 लाख से ज्यादा लोगो के आयुष्मान कार्ड बन चुके है,
राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुभिधाये देने का काम कर रहे है,
ऋषिकेश में एम्स खोला है, अब उधमसिंह नगर में एम्स के दूसरा सेंटर खुलेगा,
केंद्र से इस सेंटर के लिए मिल चुकी सैद्धांतिक सहमति,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें