नई तबादला नीति से पहली बार 95 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले, यहां देखें पूरी सूची
पिछले दिनों ही सचिवालय में तबादला नीति लागू हुई थी। आज पहली बार नीति के तहत सचिवालय में बंपर तबादले हुए।






नई तबादला नीति लागू होने के बाद सचिवालय प्रशासन ने पहली बार 95 समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादले कर दिए हैं। अब इनसे उच्च पदों पर तबादला सूची जारी होने का इंतजार है।
बीते दिनों सचिवालय प्रशासन ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए नई तबादला नीति लागू की थी। इस नीति के तहत वैसे तो पहले ही तबादले होने थे लेकिन कुछ कारणों से अटके थे। सचिवालय संघ, सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने इस नीति के तहत तबादले न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। अब सचिव सचिवालय प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी ने तबादला नीति के तहत 95 अधिकारी, कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 49 समीक्षा अधिकारी, 15 सहायक समीक्षा अधिकारी और 31 कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं।
खास बात ये है कि तमाम अनुभाग ऐसे हैं, जिनमें ये समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर पांच साल से भी अधिक समय से जमे हुए थे। इन सभी के अनुभाग बदल गए हैं। अब इनसे उच्च पदों अनुभाग अधिकारी, अनुसचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव के पदों पर तबादले की सूची जारी होने का इंतजार है। इनमें भी तमाम ऐसे अधिकारी हैं जो कि वर्षों से एक ही विभाग में डटे हुए हैं। सचिवालय संघ का ये भी कहना था कि इस कारण दूसरे लोगों को मौका नहीं मिल पा रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





