UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-92 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी को-ऑपरेटिव सोसाइटी का सरगना गिरफ्तार।

NewsHeight-App

92 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी को-ऑपरेटिव सोसाइटी का सरगना गिरफ्तार।

अन्तर्राज्यीय फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी में धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस पूर्व में भेज चुकी है जेल।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में धोखाधड़ी से संबंधित मामले में पौड़ी पुलिस की एक के बाद एक शानदार कामयाबी।

दिनांक 01.06.2024 को वादिनी तृप्ति नेगी निवासी कोटद्वार द्वारा THE LONI URBAN MULTI STATE CREDIT & TREFT CO-OPRATIVE SOCIETY (LUCC) की शाखा दुगड्डा, कोटद्वार के मैनेजर विनीत सिहं निवासी ग्राम देवडाली, पो0ऑ0 गुमखाल, पौडी गढवाल व कैशियर प्रज्ञा रावत निवासी पदमपुर मोटाढाक,जनपद पौडी गढवाल के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया कि मैनेजर और कैशियर ने आरडी खुलवाने के नाम पर वादिनी से पैसे तो ले लिए हैं लेकिन उन्हें इसका कोई ना तो बॉन्ड दिया है और ना ही उनके पैसे को जमा किया है इस प्रकार से उक्त लोगों ने धोखाधड़ी की है, जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-142/24, धारा धारा-420/ 120बी/467/468/471 भादवि व 3 UPID ACT व 3,21,(3) BUDS ACT पंजीकृत किया गया। मामला आमजन से धोखाधड़ी से संबंधित होने के कारण प्रकरण की गंभीरता और संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया गया था।

 

पुलिस टीम द्वारा उक्त धोखाधड़ी में संलिप्त 05 अभियुक्तों क्रमश: 1.श्रीमती उर्मिला बिष्ट, 2.श्री जगमोहन सिंह बिष्ट, 3.कुमारी प्रज्ञा रावत 4.श्री विनीत सिंह, 5.गिरीश चन्द्र बिष्ट को पूर्व में दिनांक 28.10.2024 को गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त चन्दन राम राज पुरोहित काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु सभी सार्थक प्रयास किये लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्त चन्दन राम राज पुरोहित को आज दि0 06.02.2025 शास्त्रीनगर दिल्ली किराये के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
चन्दन राम राज पुरोहित पुत्र राम सिंह, निवासी- खेतेश्वर मोहल्ला वार्ड न0 14 क्षत्रियों का मोहल्ला, थाना-बालउत्तराई, जिला-बाडमेर राजस्थान, दूसरा पता- म0न0 07 अपना घर धवल गिरी बिल्डिग, यूनिक न0- 08 CHS LTD अंधेरी वेस्ट, लोखन वाला, मुम्बई ।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-142/24, धारा धारा-420/ 120बी/467/468/471 भादवि व 3 UPID ACT व 3,21,(3) BUDS ACT ।

 

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता

श्रीमती उर्मिला बिष्ट (उम्र-45 वर्ष) पत्नी श्री जगमोहन सिंह बिष्ट, निवासी- गली नंबर 4 बीस बीघा आईडीपीएल ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
श्री जगमोहन सिंह बिष्ट (उम्र-51 वर्ष) पुत्र श्री नारायण सिंह बिष्ट, निवासी-गली नंबर 4 बीस बीघा आईडीपीएल ऋषिकेश, जनपद देहरादून ।
कुमारी प्रज्ञा रावत (उम्र -25 वर्ष) पुत्री श्री प्रदीप रावत, निवासी-पदमपुर मोटाढांक, कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
श्री विनीत सिंह (उम्र-37 वर्ष) पुत्र श्री प्रेम सिंह, निवासी-ग्राम देवडाली, गुमखाल, थाना लैसडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल।
गिरीश चन्द्र बिष्ट (उम्र-59 वर्ष) पुत्र स्व० मोहन सिह, निवासी-ग्राम पिंगल कोट, थाना-कौसानी, जिला बागेश्वर, उत्तराखण्ड। हाल पता- मन्दिर मार्ग मीरा नगर निकट गली नम्बर -08 बापू ग्राम कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून (स्टेट हेड)।
पुलिस टीम

उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी
अपर उपनिरीक्षक अहसान अली
आरक्षी 294 ना0पु0 सतीश शर्मा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top