ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 67वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPC) का समापन हुआ। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में CPA भारत क्षेत्र द्वारा समर्थित उम्मीदवार, माननीय डॉ. क्रिस्टोफर कलिला, सांसद (CPA जाम्बिया शाखा) को CPA का नया अध्यक्ष चुना गया।
इस सम्मेलन में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। सम्मेलन का उद्देश्य लचीले और उत्तरदायी लोकतांत्रिक प्रणालियों का निर्माण करना है, जो बदलते समय के साथ प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।
अगला 68वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (68 सीपीसी) 6 से 13 अक्टूबर, 2025 तक बारबाडोस में आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें