46 यात्रियों समेत हेली से 63 लोगों का किया रेस्क्यू
धारचूला (पिथौरागढ़) । विधायक हरीश धामी और स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने हेली की 14 उड़ानों से 46 यात्रियों समेत 43 लोगों को रेस्क्यू किया। पिछले चार दिन से तवाघाट में फंसे यात्रियों और ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया। धारचूला-तवाघाट सड़क मलबा और बोल्डर आने से चेतुलधार के पास बंद हो गई थी। इसके चलते आदि कैलाश, ओम पर्वत और पंचाचूली दर्शन को गए चेन्नई, पंजाब, हरिद्वार के यात्री वहीं फंस गए थे।
सीडीओ दीपक सैनी और एसडीएम मंजीत सिंह ने हेली से यात्रियों, बीमार लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया। आर्मी हेलीपेड से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान खेला, सिर्खा और बुदी गांवों से यात्रियों के साथ ही 11 ग्रामीणों को धारचूला लाया गया। धारचूला से छह लोगों को गांव ले जाया गया। सिर्दांग की पूर्व प्रधान विमला देवी घर में कार्य करते समय झुलस गई थीं, उनके साथ ही बीमार पूर्व जिपं सदस्य मान सिंह (85) और बुजुर्ग मदी देवी को इलाज के लिए धारचूला लाया गया।
आदि कैलाश यात्री चेन्नई की गोमती ईश्वरम, पंजाब लुधियाना के विनोद शर्मा ने बताया कि यात्रा अच्छी रही लेकिन वापसी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तवाघाट में यात्रियों के लिए महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद के आश्रम में निशुल्क रहने, खाने की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए यात्रियों ने प्रशासन के साथ ही महामंडलेश्वर का भी आभार जताया। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो सोमवार को भी हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें