एक दिन में 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे Unverified अकाउंट्स’, एलन मस्क का नया ऐलान
Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर कुछ नई पाबंदियों की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे.एलन मस्क अक्सर अपने फैसले से लोगों को चौंकाते आए हैं.
हाल ही में एलन मस्क ने ट्वीट कर कुछ नई पाबंदियों की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. हालांकि ये लिमिट टेम्परेरी रूप से लागू की गई हैं.
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के मामलों को एड्रेस करने के लिए, हमने कुछ अस्थायी सीमाएं लागू की हैं
.’ट्विटर की नई पॉलिसी में इतने बदलाव
नई पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले अकाउंट यानी ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइट अकाउंट्स हर रोज 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे. इसके अलावा एक दिन में अनवेरिफाइड अकाउंट्स सिर्फ 600 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे. साथ ही वो नए ट्विटर अकाउंट जो कि वेरिफाइड नहीं है वो एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट ही देख सकेंगे.
जल्द ही बढ़ जाएगी संख्या
एलन मस्क ने अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बताया कि वैरिफाइड यूजर्स आठ हजार, अनवैरिफाइड यूजर्ज 800 ट्वीट पढ़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि नए अनवैरिफाइड यूजर्स भी 300 की जगह 400 ट्वीट जल्द पढ़ सकेंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें