Around The World

Big breaking :-आईजी केवल खुराना समेत उत्तराखंड पुलिस के 53 कर्मचारी होंगे सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

NewsHeight-App

आईजी केवल खुराना समेत उत्तराखंड पुलिस के 53 कर्मचारी होंगे सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस साल पहली बार पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सेवा और विशिष्ट कार्य के आधार पर गोल्ड और सिल्वर भी पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर आईजी केवल खुराना समेत 53 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए) और पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किए जाएंगे। आईजी खुराना को नए आपराधिक कानूनों की ट्रेनिंग और क्रियान्वयन के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।

इसके अलावा एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोबाल समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए राज्यपाल पदक दिया जाएगा। इस साल पहली बार पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सेवा और विशिष्ट कार्य के आधार पर गोल्ड और सिल्वर भी पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। इसमें बीते वर्ष देहरादून और हरिद्वार में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं के खुलासे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

 

ये हैं सम्मान
राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (विशिष्ट कार्य लिए)

– केवल खुराना, आईजी ट्रेनिंग
– अजय सिंह, एसएसपी देहरादून
– परमेंद्र डोबाल, एसएसपी हरिद्वार
– सुरजीत सिंह पंवार, एएसपी 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार
– लोकजीत सिंह, एएसपी हरिद्वार
– दीपक सिंह पंवार, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
– ज्योति कन्याल, एसआई, देहरादून
– प्रमोद कुमार उनियाल, एएसआई, उत्तरकाशी

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड (सेवा के आधार पर)
– प्रदीप कुमार राय, एसपी इंटेलीजेंस
– राकेश रावत, डीएसपी, हरिद्वार
– बिपेंद्र सिंह, डीएसपी, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार
– उमादत्त सेमवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, टिहरी गढ़वाल
– कुंवर सिंह रावत, इंस्पेक्टर, पिथौरागढ़
– जगत सिंह बिष्ट, एसआई एमटी, देहरादून
– विजय लक्ष्मी जुयाल, एसआई, पुलिस मुख्यालय
– राजेंद्र सिंह, प्लाटून कमांडर, 31वीं वाहिनी पीएसी
– सुरेश लाल स्नेही, एएसआई, सीआईडी, देहरादून
– साधना, हेड कांस्टेबल, नैनीताल

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड (विशिष्ट कार्य के लिए )
– कमल कुमार लुंठी, एसएचओ पटेलनगर, देहरादून
– प्रकाश शाह, एसआई, एएनटीएफ देहरादून
– निदेश कुमार, एसआईजी, मंगलौर, हरिद्वार
– नरेश चौहान, इंस्पेक्टर, ऊधमसिंह नगर
– नरेश सिंह, एसओ बहादराबाद, हरिद्वार

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर (सेवा के आधार पर)
– कृष्ण कुमार वीके, आईजी इंटेलीजेंस
– कमलेश पंत, डीएसपी, सचिवालय व विधानसभा सुरक्षा
– अनिल मनराल, डीएसपी, विजिलेंस, हल्द्वानी
– बिरेंद्र सिंह कठैत, कंपनी कमांडर, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार
– महेश चंद्र, अग्निशमन अधिकारी, अल्मोड़ा
– जीवन सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर, विजिलेंस
– बालम सिंह बजेली, कंपनी कमांडर, एसडीआरएफ बटालियन,
– नीरज यादव, इंस्पेक्टर, इंटेलीजेंस
– शेर बहादुर, इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस, हल्द्वानी
– मंगल सिंह नेगी, एसआई, पिथौरागढ़
– अरुण कुमार पांडेय, एसआई, इंटेलीजेंस, उत्तरकाशी
– सुरेंद्र सिंह राणा, एसआई एमटी, पुलिस मुख्यालय
– पुष्पा रौतेला, एसआई यातायात पुलिस
-चं द्र प्रकाश सिंह, एएसआई, नैनीताल
– जसवंत सिंह, अपर गुल्मनायक, पीटीसी नरेंद्र नगर
– सुशील कुमार, एएसआई, जीआरपी
– मोहिनी देवी, एएसआई, हरिद्वार
– उमेश चंद्र देवराड़ी, सहायक दरोगा, पुलिस मुख्यालय देहरादून
– सुंदर सिंह, फायर सर्विस चालक, ऊधमसिंहनगर
– ललित प्रसाद, कांस्टेबल, आईआरबी रामनगर

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर (विशिष्ट कार्य के लिए )
– अजय गणपति कुंभार, एसपी, चंपावत
– लक्ष्मण सिंह नेगी, इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस, देहरादून
– त्रिभुवन रौतेला, इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून
– देवेश खुगसाल, एसआई चौकी प्रभारी आईएसबीटी
– प्रद्युम्न सिंह नेगी, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
– अमनदीप सिंह, एसआई चमोली
– विकास कुमार सैनी, हेड कांस्टेबल, टिहरी गढ़वाल
– प्रदीप सिंह मेहता, कांस्टेबल, एसडीआरएफ
– पंकज बिष्ट, कांस्टेबल, पीटीसी नरेंद्र नगर
– वसीम अकरम, कांस्टेबल, हरिद्वार

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top