52 निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू, सीएम ने 15,600 नए आवासों का लोकार्पण भी किया
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बीएलसी घटक से नव निर्मित 15,600 आवासों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में शहरी विकास से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की। इसके साथ ही फेरी व्यवसायियों के पंजीकरण का वृहत अभियान एवं अंगीकार 2.0 को भी लांच किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बीएलसी घटक से नव निर्मित 15,600 आवासों का लोकार्पण किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार दिए गए। मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर नगर निगम को प्रथम, पिथौरागढ़ निगम को द्वितीय और कोटद्वार निगम को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया। मसूरी नगर पालिका को प्रथम, डोईवाला पालिका को द्वितीय और भीमताल को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार दिया गया।
नगर पंचायतों में लालकुआं को प्रथम, गुलरभोज को द्वितीय व भिकियासैंण को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छावनी परिषद में लैंसडौन को प्रथम, रानीखेत को द्वितीय व रुड़की को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार दिया गया
मुख्यमंत्री ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहरी निकायों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 244 नए वाहनों को राज्य को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और आवास की दिशा में ठोस सुधार होंगे और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
सीएम ने कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश के नगर निकायों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने, फेरी व्यवसायियों को संगठित कर उन्हें आजीविका से जोड़ने तथा स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से आज देश के लाखों शहरों, कस्बों और नगरों में साफ-सफाई की एक नई संस्कृति विकसित हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाखों गरीब परिवारों को अपने स्वयं के पक्के घर प्राप्त मिले हैं।
युवाओं के प्रकरण पर फिर बोले सीएम, सिर झुका सकता हूं, खुद को मिटा सकता हूं
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि हाल ही में एक नकल के मामले की जानकारी मिलते ही सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूरी परीक्षा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया, लेकिन विपक्ष इस मामले की आड़ में हमारे युवाओं को ढाल बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करने लगा।
प्रदेश में अराजकता फैलाने के प्रयास किए जाने लगे। जो लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते सीबीआई और ईडी की जांच पर सवाल उठाते रहे हैं, वो इस मामले में युवाओं को आगे कर सीबीआई जांच की मांग कर इस प्रकरण का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे थे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे बच्चों की परेशानियों को देखकर और अराजक तत्वों के षडयंत्र को विफल करने के लिए मैंने स्वयं युवाओं से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि सीबीआई जांच कराने के साथ ही उनकी सभी न्यायोचित मांगों को पूरा किया जाएगा। कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि हम युवाओं के आगे या सीबीआई जांच की मांग करने वालों के आगे झुक गए। ऐसे सभी लोगों को ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं, युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सिर झुका भी सकता हूं और स्वयं को मिटा भी सकता हूं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
