नाबालिग छात्रा के यौन शोषण में बोर्डिंग स्कूल के स्वीमिंग कोच को 5 साल की कठोर कारावास, प्रिंसिपल पर भी केस चलेगा!
देहरादून के मसूरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्रा के यौन शोषण और छेड़छाड़ मामले में पोक्सो कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।
दोषी स्वीमिंग कोच सुरेंद्र पाल सिंह को 5 साल कठोर कारावास और ₹20,000 का अर्थदंड। पीड़िता को राज्य सरकार से ₹1 लाख मुआवजा दिलाने का आदेश।
घटना और कोर्ट की कार्यवाही के मुख्य बिंदु:
घटना 2018 की है, जब 14 वर्षीय छात्रा का यौन शोषण किया गया।
कोर्ट ने पाया कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने झूठे तथ्यों के आधार पर नाबालिग पीड़िता के साथ हुए गलत कृत्यों को छुपाने का प्रयास किया। प्रधानाचार्य के ख़िलाफ़ अब आगामी 15 दिसंबर को अलग से केस चलेगा।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि स्कूल प्रबंधन ने घटना को खत्म करने के लिए ₹25 लाख का सौदा कराना चाहा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





