44 विभागों ने तैयार किए 15 हजार करोड़ की परियोजनाएं, पीएम गतिशक्ति पोर्टल में डालने के निर्देश
मुख्य सचिव ने विभागों को परियोजनाओं को पीएम गतिशक्ति पोर्टल में डालने के निर्देश दिए हैं। विभागों की ओर से तैयार परियोजनाओं की स्क्रूटनी वित्त, नियोजन व प्रशासकीय विभाग के माध्यम से करने के बाद स्वीकृति दी जाएगी
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा, पीएम गतिशक्ति योजना के तहत 44 विभागों ने 15 हजार करोड़ की लागत के 1020 परियोजनाओं को पोर्टल पर अपलोड किए हैं। उन्होंने विभागीय सचिवों को परियोजनाओं की प्राथमिकता तय करने को कहा है।
सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा, विभागों की ओर से तैयार परियोजनाओं की स्क्रूटनी वित्त, नियोजन व प्रशासकीय विभाग के माध्यम से करने के बाद स्वीकृति दी जाएगी। पीएम गति शक्ति उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से ही इन परियोजना की निगरानी की जाए
परियोजना का काम किस स्तर पर है इसकी जानकारी विभाग और शासन मिलती रहेगी। उन्होंने सचिव आईटी को ई-ऑफिस और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग दोनों पोर्टल को शीघ्र एकीकृत करने की बात कही।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनय शंकर पांडेय, श्रीधर बाबू अद्दांकी, दीपेंद्र कुमार चौधरी, धीराज सिंह गर्ब्याल मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
