यूसीसी पोर्टल अभ्यास में पास, हुए 3500 डमी आवेदन, अब अधिसूचना का इंतजार
सरकार अभ्यास कार्यक्रम को बढ़ाना चाहती है ताकि यूसीसी की अधिसूचना जारी करने से पहले पोर्टल की तकनीकी सुलभता सुनिश्चित हो सके। इसी इरादे से एक बार फिर प्रदेशभर में अभ्यास की तारीख तय की गई है।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का वेबपोर्टल का मंगलवार को प्रदेशभर में अभ्यास हुआ। इस दौरान पोर्टल पर 3500 डमी आवेदनों के जरिए पंजीकरण किया गया। जिसमें 200 डमी आवेदनों पर रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार की ओर से कार्रवाई हुई। इस दौरान यूसीसी पोर्टल पर 7728 अधिकारियों की आईडी बनाई गई। अभ्यास के दौरान आधार से संबंधित कुछ तकनीकी अड़चन आई, जिसे समय रहते दूर कर लिया गया। अब 24 जनवरी को फिर से एक और अभ्यास प्रदेशभर में किया गया जाएगा, जिसका आयोजन सीएससी के स्तर पर होगा।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सरकार अभ्यास कार्यक्रम को बढ़ाना चाहती है ताकि यूसीसी की अधिसूचना जारी करने से पहले पोर्टल की तकनीकी सुलभता सुनिश्चित हो सके। इसी इरादे से एक बार फिर प्रदेशभर में अभ्यास की तारीख तय की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) व प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पोर्टल पर दिनभर का अभ्यास संतुष्टिपरक रहा। डमी आवेदन शीघ्रता से दाखिल हुए।
उन पर सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का अभ्यास भी किया गया। यह अभ्यास यूसीसी लागू होने से पहले पोर्टल के परिचालन और कार्य गति को परखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान जो मामूली तकनीकी परेशानी आई, उसे दूर कर लिया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि वह परेशानी फिर से न सामने आए।
आईटीडीए की ओर से बताया गया कि अभ्यास के दौरान आधार आधारित पंजीकरण प्रक्रिया में मामूली कमी की पहचान की गई, जिसमें ओटीपी जनरेट होने में कुछ परेशानी आई थी, उस प्रक्रिया को ठीक कर लिया गया। भविष्य में उसमें देरी न हो, इस पर काम किया जा रहा है।
प्रदेश भर में यूसीसी पोर्टल की मॉकड्रिल (अभ्यास) पहली बार आयोजित की गई, जो संतुलित रिपोर्ट हुई है। कुछ तकनीकी परेशानियों को देखा गया था, जिन्हें समय रहते दूर कर लिया गया।
-अजय मिश्रा , स्थानिक आयुक्त, नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें