हरिद्वार में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, 32 पेटी जब्त
हरिद्वार जिले के ग्राम कांगड़ी स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी व आबकारी विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 32 पेटी विदेशी मदिरा का विक्रय पास उपलब्ध नहीं था, जिसके चलते मौके पर ही शराब को जब्त कर बिक्री पर रोक लगा दी गई।
इस कार्रवाई से शराब विक्रेताओं व अनुज्ञापियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार प्रियंका रानी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जिलाधिकारी के निर्देशन में इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।
मौके पर आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मदन सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक रमेशचन्द और प्रधान आबकारी सहायक लव शर्मा भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
