30 लाख रुपये की सुपारी वो भी अपनी हत्या की, पुलिस ने उठाया पर्दा
🚫 अपनी हत्या की सुपारी देने के प्रकरण में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में
🔪 जमीनी विवाद में विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश
🔫 अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से 03 युवकों के साथ मिलकर अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग करने की बना रहा था योजना
📄 थाना बहादराबाद में तहरीर देकर विपक्षी पर स्वंय की 30 लाख रूपये की सुपारी देने का लगाया था आरोप
🥛…🕵🏻♂️बहादराबाद पुलिस ने प्रकरण की गम्भीरता से जांच कर किया दूघ का दूघ पानी का पानी
🔴 लाइंसेसी पिस्टल जब्त कर आर्म्स एक्ट में अभियोग किया पंजीकृत
💥 घटना का अनावरण कर साजिश में शामिल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 06 को लिया हिरासत में
☝🏻 आपका विवाद किसी से हो परंतु झूठा दोष किसी पर लगाना अनुचित है पुलिस की जांच में ऐसे झुठ का पर्दाफाश हो जाते है, और आप अपने ही जाल में फँस जाते है
🚫 पिस्टल के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की जा रही है।
🎯 हिरासत में लिए गए आरोपी
1. जाकिर पुत्र ताहिर, निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद
2. खालिक पुत्र सुलेमान, निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद
3. उस्मान पुत्र लियाकत, निवासी जलालपुर, थाना कोतवाली रुड़की
4. सोहेल पुत्र हसरत, निवासी सोत मोहल्ला, थाना कोतवाली रुड़की
5. आजम पुत्र इलियास, निवासी कान्हापुर, थाना कोतवाली रुड़की
6. शाजिद पुत्र सुलेमान, निवासी घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
