वन कर्मियों ,वन तस्करो की बीच मुठभेड़ के मामले ,3 टीम गठित जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र के गूलरभोज पीपल पड़ाव वन रेंज में शुक्रवार देर शाम वन तस्करो और वन कर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार वन कर्मी को गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीपल पड़ाव रेंज में सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने गस्त की इस दौरान वन तस्करो और वन कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई थी।
गोलियों के छर्रे रेंजर सहित चार वन कर्मियों को लगे जिनको अस्पताल जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया, वही मौके पर पहुंचे नवनियुक्त कप्तान ने मामले का सज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कही थी। नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने वन कर्मियों पर हुई फायरिंग के लिए वन तस्करों को ढूंढने के लिए SOG सहित पुलिस की 3 टीमें गठित कर दी है। एडिशनल एसपी के अंतर्गत बनी टीम मे 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए है। और वन तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी है। एसएसपी मिश्रा ने बताया कि अपराधियों को बिल्कुल बक्सा नहीं जाएगा और पकड़कर उनकी सही जगह जो जेल है वहां पर भेजा जाएगा और जल्द ही इसका खुलासा भी किया जाएगा।
बाइट : मणिकांत मिश्रा…..एसएसपी उधम सिंह नगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें