उत्तराखंड की राजनीति और ख़ास तौर पर बीजेपी की राजनीति में एक बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है या यू कहे 360 डिग्री का टर्न है त्रिवेंद्र के सीएम रहते हुए अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र के सम्बन्ध कैसे थे सब जानते है लेकिन अब त्रिवेंद्र रावत अनिल बलूनी की जमकर तारीफ कर रहें है
दिल्ली के छावला केस मामले में उपराज्यपाल दिल्ली नए पुनर्विचार याचिका को मंजूर कर लिया है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल होगी। इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है की पुनर्विचार याचिका मंजूर होने के पीछे उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का विशेष योगदान है क्योंकि उन्होंने 18 नवंबर को पीड़ित परिवार के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात की थी और मजबूती के साथ पीड़ित परिवार का पक्ष रखा था।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने यह भी कहा है कि उन्होंने अनिल बलूनी से बात की है और यह कहा है कि कोर्ट में पीड़ित परिवार का पक्ष कहीं पर भी कमजोर नहीं होना चाहिए। इसमें सभी लोग साथ हैं। त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि अनिल बलूनी ने इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें