डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर तीन करोड़ ठगने वाला दबोचा
Iएसटीएफ ने आरोपी को बहराइच से किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद
राजपुर निवासी व्यक्ति से हुई थी ठगी, साइबर थाने में दर्ज किया गया था केसI
I डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर व्यक्ति से तीन करोड़ रुपये ठगने के आरोपी को एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। वह बार-बार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।I
I
I
Iएसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि राजपुर निवासी एक व्यक्ति ने गत मई में शिकायत दर्ज कराई थी। व्यक्ति को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को फेड एक्स कुरियर से बताया और कहा कि उनका कुरियर मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें और पांच-छह पासपोर्ट हैं। आरोपियों ने व्यक्ति को उनका आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारियां बताईं। यह जानकार व्यक्ति डर गए। उन्हें और डराते हुए कहा गया कि यह सब अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें दूसरा कॉल आया, जिसमें बताया गया कि वे क्राइम ब्रांच मुंबई से बोल रहे हैं। कहा गया कि अब वह डिजिटल अरेस्ट हो चुके हैं। लिहाजा, कहीं जाना नहीं है कॉल पर ही रहो।
Iउन्हें वीडियो कॉल भी की गई, जिसमें कुछ वर्दी पहने लोग दिख रहे थे। यह देखकर व्यक्ति बहुत डर गया। उन्होंने अगले ही दिन ठगों के बताए खाते में दो करोड़ रुपये जमा कर दिए। सभी रकम आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर की गई। इसके बाद उन्हें जानमाल का भय दिखाया गया और एक करोड़ 12 लाख रुपये और ट्रांसफर करा लिए गए। एसएसपी ने बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की जांच की तो मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई।
Iएसटीएफ लगातार उसकी लोकेशन को ट्रैक कर रही थी। इस बीच रविवार को मनोज निवासी बसौना, दहौरा, केसरगंज, थाना रानीपुर, जिला बहराइच को सिसई हैदर सिलोटा रोड, बहराइच से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खाते में छह करोड़ रुपये से भी ज्यादा का लेनदेन पाया गया। आरोपी के खिलाफ देशभर में कुल 76 शिकायतें दर्ज हैं।I
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें