26 मार्च से शुरू होंगी 3 शहरों के लिए हवाई सेवाएं, विमानन कंपनियां तैयार कर रही शेड्यूल
देहरादून हवाई अड्डे से 26 मार्च से तीन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। हालांकि अभी इन हवाई सेवाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हवाई अड्डे से वर्तमान में 18 से 20 हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं।देहरादून हवाई अड्डे से 26 मार्च से कोलकाता, जम्मू और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।हवाई अड्डे से कोलकाता और जम्मू के लिए पूर्व में भी हवाई सेवा शुरू की गई थी। जिन्हें कुछ समय बाद बंद कर दिया गया था। अब इन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है। हालांकि अभी इन हवाई सेवाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
सेवाओं का जल्द ही शेड्यूल तैयार कर दिया जाएगा
विमानन कंपनियों का कहना है शेड्यूल बनाया जा रहा है, इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इंडिगो के मैनेजर विपिन शर्मा ने बताया कि 26 मार्च से कोलकाता के लिए इंडिगो अपनी सेवाएं शुरू करेगा
जम्मू व प्रयागराज के लिए सेवाएं शुरू कर रहा एलाइंस एयरलाइंस
वहीं एलाइंस एयरलाइंस भी 26 मार्च से जम्मू व प्रयागराज के लिए अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। कंपनी के स्टेशन मैनेजर दिनेश राठी ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इन सेवाओं का जल्द ही शेड्यूल तैयार कर दिया जाएगा।काफी समय से बंद थींं कोलकाता और जम्मू के लिए सेवाएं
कोलकाता और जम्मू के लिए सेवाएं काफी समय से बंद थीं।
जिससे इन क्षेत्रों में हवाई सेवा के इच्छुक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब दोबारा हवाई सेवाएं प्रारंभ होने से परेशानी दूर हो जाएगी। जम्मू की हवाई सेवाएं शुरू होने से माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा लाभ मिलेगा।
4000 से अधिक यात्री प्रतिदिन आवागमन
हवाई अड्डे के डिप्टी जनरल मैनेजर नितिन कादियान ने बताया कि वर्तमान में 18 से 20 हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। जिसमें 4000 से अधिक यात्री प्रतिदिन आवागमन कर रहे हैं। नई हवाई सेवाओं का शेड्यूल भी जल्दी जारी कर दिया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें