रुद्रप्रयाग में 25 से 30 लोग लापता! राज्य में 51 लोगों की मौत
देहरादून: 31 जुलाई की रात को प्रदेश में आई भीषण आपदा के चलते केदार घाटी और काली मठ घाटी में करीब 25 से 30 लोग अभी भी लापता है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कही है।
आगे उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है, कुछ लोग पानी के तेज बहाव में बह गए, कुछ लोगों के शव बरामद हुए हैं। जबकि कई घोड़े खच्चर भी लापता हैं। मकान और दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।
जबकि आपदा विभाग के आंकड़ों के तहत अभी तक राज्य में केवल दो लोग ही लापता हैं। एक उधम सिंह नगर व एक चंपावत में मिसिंग बताया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में किसी भी व्यक्ति की लापता होने की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के पास नहीं है।
आपदा से 51 लोगों की मौत।
आंकड़ों के मुताबिक 15 जून से अब तक प्राकृतिक आपदा से राज्य में 51 लोगों की मौत हुई है। जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। वहीं दो लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं। जबकि 298 छोटे-बड़े जानवरों की मौत हुई है। वही 1163 दुकान व मकान क्षतिग्रस्त व ध्वस्त हुए हैं।
जनपदवार मौत का आंकड़ा
जिलेवार मौत के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो प्राकृतिक आपदा से अल्मोड़ा में दो, चमोली में पांच, चंपावत में 4, देहरादून में 6, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में 6, पौड़ी में दो, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में पांच, उधम सिंह नगर में 9 व उत्तरकाशी में एक व्यक्ति की मौत हुई है। केवल बागेश्वर और पिथौरागढ़ दो जनपद ऐसे हैं जहां प्राकृतिक आपदा से कोई मौत नहीं हुई है।
बीजेपी कमिटी पहुंची ग्राउंड जीरो पर।
पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया था। जो प्राकृतिक आपदा से हुई नुकसान के आकलन करने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंची थी। रुद्रप्रयाग के लिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसने पूरा आकलन कर एक रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें टीम ने बड़े नुकसान की बात कही है।
केदारनाथ मार्ग को खोलने का कार्य जारी
आपदा के 11 दिन बाद भी केदारनाथ मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। केदारनाथ में पैदल यात्रा पर अभी तक प्रतिबंध है, जबकि हेली के माध्यम से यात्री केदारनाथ जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि अगले 10 दोनों के भीतर केदारनाथ मार्ग को पूरी तरह से सुचारू कर दिया जाएगा, ताकि यात्री पैदल मार्ग से यात्रा कर सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें