राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 27 मई 2024 से 07 जून 2024 तक समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्चुअल स्टुडियों के माध्यम से समर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
तदोपरान्त आज दिनांक 27 मई 2024 को वर्चुअल समर कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक पद्म श्री डॉ० प्रीतम भरतवाण जी द्वारा किया गया। डॉ० प्रीतम भरतवाण ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखण्ड के विभिन्न वर्चुअल कक्षाओं में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से संवाद किया।
उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड में बच्चों के अन्दर अपार प्रतिभाएं निहित है सही समय व सही दिशा-निर्देशन में इन प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को जागर शैली से अवगत कराया तथा अपने विभिन्न प्रसिद्ध जागर एवं गानों को बच्चों के अनुरोध पर सुनाया, जिनमें सरूली मेरो जीया लगी गै आदि गाने प्रमुख थें। समर कैम्प का मुख्य उददेश्य बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना है। यह कार्यक्रम राज्य के 395 राज्य के विद्यालयों में स्थित वर्चुअल स्टुडियों के माध्यम से दिखाया गया। जिसमें लगभग 11850 बच्चों एवं 790 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में डॉ० मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, श्री भगवती प्रसाद मैन्दोली, स्टॉफ आफिसर, श्री मदन मोहन जोशी, उप राज्य परियोजना निदेशक, श्री अजीत भण्डारी उप राज्य परियोजना निदेशक, श्रीमती पल्लवी नैन, उप राज्य परियोजना निदेशक, श्रीमती अंजुम फातिमा, उप राज्य परियोजना निदेशक, श्री हिमांशु रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं श्रीमती पूनम, राज्य समन्वयक आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री बी०पी० मैन्दोली, स्टाफ ऑफिसर द्वारा किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
