निर्विरोध चुने गए 22,429 प्रत्याशी, जीत के प्रमाणपत्र मिलने शुरू
पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर निर्विरोध चुने गए 22,429 प्रत्याशियों में से जिला पंचायत सदस्य के आठ, प्रधान के 1361, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 और सदस्य ग्राम पंचायत के 20, 820 शामिल हैं।
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए 22,429 प्रत्याशियों को जीत के प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए हैं। जिलावार ऐसे प्रत्याशी अपने प्रमाणपत्र ले सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर निर्विरोध चुने गए 22,429 प्रत्याशियों में से जिला पंचायत सदस्य के आठ, प्रधान के 1361, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 और सदस्य ग्राम पंचायत के 20, 820 शामिल हैं। इन सभी को जिलावार निर्विरोध चुने जाने के बाद निर्वाचन प्रमाणपत्र मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रदेशभर में प्रत्याशियों ने अपने प्रमाणपत्र लिए हैं। जो रह गए हैं, वे संबंधित चुनाव अधिकारी से संपर्क करके अपने प्रमाणपत्र ले लें। सभी आरओ के स्तर पर प्रमाणपत्र तैयार कर लिए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
