15 दिन में 12 रोड एक्सीडेंट में 21 की मौत, देहरादून में मरने वालों में 90 फीसदी युवा
रोड एक्सीडेंट नियंत्रण के लिए पुलिस और प्रशासन को और गंभीर कदम उठाने होंगे। देहरादून में बीते 11 नंवबर की देर रात ओएनजीसी चौक पर भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में छह युवाओं की मौके पर मौत हुई।
देहरादून में नवंबर माह के पिछले पंद्रह दिन हादसों के लिहाज से बेहद चिंताजनक साबित हुए। इस अवधि में 12 सड़क हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 90 फीसदी के करीब युवा 25 वर्ष से कम उम्र के थे।
हादसों के नियंत्रण के लिए पुलिस और प्रशासन को और गंभीर कदम उठाने होंगे। देहरादून में बीते 11 नंवबर की देर रात ओएनजीसी चौक पर भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में छह युवाओं की मौके पर मौत हुई। सातवां गंभीर घायल है।
इसके बाद भी सड़कों पर रफ्तार से मौत का कहर जारी है। पुलिस ने हादसे रोकने के लिए रात्रि चेकिंग मजबूत की। 11 नवंबर के बाद से अब तक बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चालक गिरफ्तार किए गए जो नशे में वाहन दौड़ा रहे थे। इसके बाद भी हादसों का दौर जारी है।
पिछले 15 दिनों में 21 मौतों का आंकड़ा बताता कि देहरादून जिला सड़क हादसों के लिहाज से कितना संवेदनशील होता जा रहा है। पिछले 15 दिन की अवधि में यह सिर्फ मरने वालों की संख्या है। इस दौरान घायलों की संख्या जोड़ें तो यह 100 से भी अधिक होगी।
देहरादून में प्रमुख रोड एक्सीडेंट
-11 नवंबर की देर रात ओएनजीसी चौक पर हादसे में छह युवाओं की मौत।
11 नवंबर- ऋषिकेश-दून मार्ग पर कार बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत।
– 13 नवंबर- रेलवे स्टेशन परिसर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत।
– 13 नवंबर-आशारोड़ी के पास कंटेनर ने कई वाहनों को टक्कर मारी। एक व्यक्ति की मौत।
13 नवंबर- कालसी क्षेत्र के छिबरों पावर हाउस के पास कार खाई में गिरी। एक युवक की मौत।
– 15 नवंबर- प्रेमनगर में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे दीवार से टकराई। एक युवक की मौत।
– 15 नवंबर- सहस्रधारा रोड पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के चालक की कार की टक्कर से मौत।
– 15 नवंबर- हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर खांड गांव के पास बाइक सवार दो भाई गंभीर घायल हुए। बाद में एक की मौत।
– 21 नवंबर- विकासनगर और हरबर्टपुर के बीच डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
– 22 नवंबर- दून-हरिद्वार हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइर सवार दो युवकों की मौत।
– 24 नवंबर- ऋषिकेश में ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी। यूकेडी नेता समेत तीन की मौत।
– 24 नवंबर- पंडितवाड़ी में डिवाइडर से टकराई बाइक। बाइक पर बैठी युवती की मौत।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें